रायपुर। भारत के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के अपने परिणामों की घोषणा की। बैंक ने इस तिमाही में 4,125 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज कराया, जबकि वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में यह 2,160 करोड़ रु. था। बैंक की शुद्ध ब्याजीय आय (एनआईआई) 21 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष और 6 प्रतिशत तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर बढक़र वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 9,384 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 7,760 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में, इसका शुद्ध ब्याजीय मार्जिन (एनआईएम) 3.60 प्रतिशत रहा, जिसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 14 आधार अंक और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 11 आधार अंक की वृद्धि हुई। कासा में 16 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष और 1 प्रतिशत तिमाही-दर-तिमाही की वृद्धि हुई, जबकि कासा अनुपात 43 प्रतिशत रहा जिसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 53 आधार अंकों का सुधार हुआ। बैंक के परिचालन राजस्व में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही के 11,119 करोड़ रुपये से बढक़र वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 12,383 करोड़ रुपये हो गया। 30 जून 2022 को, बैंक का सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए स्तर क्रमश: 2.76 प्रतिशत और 0.64 प्रतिशत रहा, जबकि 30 जून 2021 को यह क्रमश: 3.85 प्रतिशत और 1.20 प्रतिशत था। बैंक की शुल्क आय 34 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि के साथ 3,576 करोड़ रु. हो गई। खुदरा शुल्क में 43 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि हुई और कुल शुल्क में इसने 66 प्रतिशत का योगदान दिया। वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में, लाभ सहित कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 17.83 प्रतिशत रहा और सीईटी 1 अनुपात 15.16 प्रतिशत रहा।
Related posts
-
‘‘चेंबर सदस्यता दिवस‘‘ के साथ मनाया जाएगा चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी जी का जन्मदिन‘‘
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष... -
सरदार वल्लभ भाई पटेल डूमर तराई थोक बाजार स्थित गणेश पंडाल में कल होगा महा आरती का आयोजन
रायपुर। डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ अध्यक्ष श्री राम मंधान ने बताया कि गणेश चतुर्थी के पावन... -
सरल समाधान योजना को लागू करवाने में छत्तीसगढ़ चेंबर एवं रायपुर जीएसटी बार एसोसिएशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा :– पारवानी
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष...