रायपुर। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ इकाई नेशनल मीट में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से पत्रकार रायपुर से ऊटी के लिए रवाना हुए।
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे के नेतृत्व में बुधवार की रात कोरबा त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस 21 पत्रकार ऊटी में आयोजित होने वाली नेशनल मीट में शामिल होने जा रहे हैं। इस नेशनल मीट में देशभर के 22 राज्यों से पत्रकार शामिल होंगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने बताया कि इस दो दिन के आयोजन में पत्रकारों को नई चीजें सीखने को मिलेगी साथ ही देशभर के पत्रकारों से मेल मिलाप भी होगा। उद्घाटन सत्र में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सहित केन्द्रीय मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे।