रायपुर। मदर्स डे के अवसर पर चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से लायंस क्लब, जलविहार कालोनी रायपुर में मदर्स डे कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में संघर्षशील माताओं का सम्मान किया गया एवं स्व इंदिरा देवी जैन स्मृति सम्मान दिया गया ।
संघर्षशील माताओं में श्रीमती भूमिका तिवारी टीचर पुलिस पब्लिक स्कूल रायपुर, श्रीमती सोरेन चन्द्रसेन जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद, श्रीमती सरिता दुबे सेवा निवृत्त राज्य ग्रंथपाल, श्रीमती सरोज चंद्राकर लेक्चरर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मठपुरैना रायपुर, डॉ प्राची खरे लेक्चरर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उपरवारा अभनपुर, श्रीमती रुचि जैन लैब असिस्टेंट कृष्णा पब्लिक स्कूल डुंडा, श्रीमती मधु दानी बी ऐड कालेज रायपुर को सम्मानित किया गया।
स्व.इंदिरा देवी जैन स्मृति सम्मान श्रीमती आभा बघेल समाज सेविका व शिक्षिका राजकुमार कालेज को महिला जागरूकता व ममहिला उत्थान के क्षेत्र में उलेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया । सुश्री मोनिका जैन लोक संस्कृति एवं कला, तारा साहू लोकगायिका लोककलाकार छतीसगढ़ी फ़िल्म अभीनेत्री, डोमेस्वरी साहू खेल, खुशबू साहू खेल, प्रतिमा कुमार खेल, दिय्या शर्मा सब इंस्पेक्टर तेलीबांधा महिला को महिलाओ के अधिकार एवं महिला उत्थान के क्षेत्र में उलेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
डॉ.नीतू वर्मा फिजोथेरिपिस्ट एवं छतीसगढ़ रत्न से सम्मानित, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती हर्षा साहू सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट, ट्रस्टी श्री कमलेश जैन, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी श्री सुदीप जैन, कार्यक्रम प्रभारी श्री पीयूष जैन, श्रीमती संध्या जैन, सुनीता जैन, सरिता जैन, डिम्पल जैन, सुप्रिया जैन, पूजा जैन, हेमलता यादव, तुलसी श्रीवास आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीरा पाठक जी ने किया व आभार प्रदर्शन डॉ. भारती अग्रवाल जी ने किया । कार्यक्रम प्रभारी पीयूष जैन ने बताया कि इनकी संस्था की भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम करने की योजना है । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।