रायपुर । भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति , रायपुर ने मूक बधिर बच्चों को तपती सड़कों पर नंगे पैर चलने से राहत देने स्कूली जूतों के वितरण का कार्य आरम्भ किया है ।समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व सलाहकार विजय चोपड़ा ने कहा कि गर्मी में न पैर जले , न छाले पड़े , न नंगे पैर चलें आओ जूते पहनकर चलें । भगवान महावीर का शुभ संदेश जीयो और जीने दो । ये निर्धन बच्चे जब तपती सड़क पर नंगे पैर चलते हैं तो हर किसी का हृदय द्रवित हो जाता है । सकल जैन समाज ने ऐसे 551 बच्चों को जूते पहनने का कार्य आरम्भ किया है । आज निवर्तमान महासचिव चन्द्रेश शाह के मार्गदर्शन में अध्यक्ष महेन्द्र कोचर , कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी सलाहकार विजय चोपड़ा की उपस्थिति में 62 मूक बधिर व अल्प बुद्धि के दिव्यांग बच्चों को जूते वितरित किए गए ।सभी बच्चों को पैर के साईज़ अनुसार जूते दिए जा रहे हैं । बच्चों के माता पिता ने इस अवसर पर समिति का आभार प्रकट किया । छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित मूक बधिर स्कूल के बच्चों को जूते प्रदान किये गए । परिषद के उपाध्यक्ष चन्द्रेश शाह ने बताया कि बच्चों को स्पीच थैरेपी के माध्यम से बोलना सिखाया जाता है । उनके मानसिक विकास के लिए पूरा प्रयास किया जाता है । कार्यक्रम का संचालन चन्द्रेश शाह व आभार प्रदर्शन श्रीमती इंदिरा जैन ने किया ।
Related posts
-
ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बृजमोहन ने रचा कीर्तिमान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने... -
जनादेश शिरोधार्य जनता के हितों के लिये संघर्ष जारी रहेगा :- सुशील आनंद शुक्ला
रायपुर 03 दिसंबर। चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष... -
प्रचंड मतों से जीते पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत जनता का जताया आभार
रायपुर । छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल चुका है। भाजपा के कद्दावर...