रायपुर । अवाम हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में सुपोषण अभियान के तहत निःस्वार्थ भाव से सेवा कर आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतम़ंद परिवारों, असहाय, भूखे जरूरतमंदो तक दोपहर और रात्रिकालीन सैकड़ों लोगों को हर दिन पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्यों द्वारा रायपुर राजधानी के शासकीय अस्पतालों में डीकेएस अंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल मे दूरदराजो से बीमार व्यक्तियों के इलाज के आने वाले परिजनों को निःशुल्क भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में संस्था द्वारा निरन्तर रूप से वितरण किये जा रहे निःशुल्क भोजन के 752वे दिन रायपुर राजधानी के शासकीय अस्पताल, डीकेएस अस्पतालों में मरीज के परिजनों के साथ साथ शहर के विभिन्न स्थानों रेलवे स्टेशन, फुटफाथ पर जिंदगी जी रहे गरीब मजदूर सहित सैकड़ों जरूरतमंदों को गर्म और पौष्टिक भोजन के साथ गर्मी से राहत दिलाने हेतु ठंडा शरबत, पानी का वितरण किया गया।
संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ आज संपन्न भोजन वितरण कार्य में पं. अनिल शुक्ल, योगेश्वर सिन्हा, अरहम खान, अनमोल जैन, फ़राज़ खान, राजकुमार साहू एवं अन्य ने सहयोग प्रदान किया।