रायपुर, दिनांक 13 अप्रैल 2022। रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने क्षेत्र स्थित पं. गिरजा शंकर मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरा में अध्ययनरत् छात्राओं को साइकिल वितरण किया। उन्होंने वहाँ काफी संख्या में उपस्थित बच्चों से शिक्षा संबंधित चर्चा भी की एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हुए बहुत-बहुत बधाई दी।
विकास उपाध्याय शिक्षा के क्षेत्र में काफी सक्रिय माने जाते हैं। पं. गिरजा शंकर मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित आज के इस साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण किया गया था, जिसमें विधायक विकास उपाध्याय ने अपनी उपस्थिति ही नहीं, बल्कि स्कूल में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के समक्ष अपनी विचारत्मक बातें भी रखी एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर काफी संख्या में उपस्थित छात्राओं को साइकिल वितरण किया। विकास उपाध्याय की उपस्थिति से पं. गिरजा शंकर मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वातारण हर्षोल्लास से मानो झूम उठा था, सभी बच्चों के चेहरों में अलौकिक मुस्कान देखते ही बन रहा था। उन्होंने वहाँ काफी संख्या में उपस्थित बच्चों से शिक्षा संबंधित चर्चा भी की एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हुए उनको बहुत-बहुत बधाई दी। इस साइकिल वितरण कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य व समस्त शिक्षकगण सहित पार्षद बीरेन्द्र देवांगन, एल्डरमेन डेमेन्द्र यदु, छाया पार्षद विनोद कश्यप, हेमन्त कामड़े, मिथलेश यादव, अजय निषाद, घुरऊ यदु, उषा विश्वकर्मा, सोम चक्रधारी, अक्कू सैनी, अक्कू तिवारी, दीपेश यादव, गोपेन्द्र यदु, सुरेश चन्द्रवंशी, जितेन्द्र निषाद, प्रदीप धृतलहरे, शिरिश अवस्थी, बिट्टू पाण्डेय आदि उपस्थित थे।