गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें किया नमन

रायपुर। अंबेडकर जयंती पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक व भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर गृहमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने एकता, अखंडता और सामाजिक समभाव को मजबूत बनाने वाला संविधान दिया। उन्होंने हमेशा शोषितों और पीड़ितों के लिए अपनी आवाज बुलंद की और उन्हें सशक्त,सबल एवं शिक्षित करने हेतु जीवन पर्यन्त कार्य किया। श्री साहू ने कहा कि सामाजिक न्याय और समानता के लिए प्रतिबद्ध डॉ. अंबेडकर का महान जीवन युवा पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

Related posts

Leave a Comment