रायपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया
जिन महिलाओं का सम्मान किया गया उनमे प्रमुख रूप से चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ इरीना पाल ,डॉ कृतिका गोयनका
समाज सेवा में जुही सोनी रोहिणी अरमो संस्कृति एवं कला के क्षेत्र एवं छतीसगढ़ी एलबम गायिका सु श्री कंचन जोशी समाज सेवी डिम्पल मिश्रा का सम्मान किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छतीसगढ़ी फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभीनेत्री प्रीति डूमरे राज बैद
ट्रस्टी श्री कमलेश जैन समाज सेवी सुदीप जैन पत्रकार पृथा शुक्ला समाज सेवी पीयूष जैन
सीमा वर्मा हेमलता यादव सीमा बागड़े सुरजा बाई नागेश पुष्पा साय ज्योति गजरलेवार शांति सिन्हा कांति भट्ट लक्षमणि साय तुलसी श्रीवास
आरती गोस्वामी
झरना देवांगन
कविता प्रीति
आदि विशेष रूप से उपस्थित थे
इस अवसर पर महिलाओं के लिये बिंदी लगाओ मेहंदी एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।