रायपुर । मानवता कि इस कड़ी में रायपुर राजधानी की जनहित एवं सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा कोरोना महामारी के शुरुवाती दौर से ही 2020 से लेकर 2022 तक निरंतर हर दिन जरूरमंदो निशक्तजनों बेसहारा, असहाय, फुटपाथ पर मुफलिसी की जिंदगी जीने वाले आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्तियों एवं शासकीय अस्पतालों में दूरदराजो से इलाज कराने आने वाले मरीजों के परिजनों को संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद ख़ान नेतृत्व में सदस्यों के साथ हर दिन सैकड़ों गरीबों को 406 दिनों से सुपोषण अभियान चलाकर सैकड़ों जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन मुहैया कराया गया साथ ही कोराना महामारी से बचाव हेतु मास्क, साबुन, टावेल वितरित किए गए।
इस मानवीय कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खांन के साथ पंडित अनिल शुक्ल, सैय्यद जाकिर हुसैन, ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, राजकुमार साहू संस्था के अन्य सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।