कैट सी.जी. चैप्टर ने “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, छत्तीसगढ़ अगरबत्ती एवं धूपबत्ती विक्रेता संघ एवं रायपुर दाल मिल एसोसियेशन के व्यापारियों से मुलाकात किया

रायपुर । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट टीम का एक प्रतिनिधी मंडल ने डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, छत्तीसगढ़ अगरबत्ती एवं धूपबत्ती विक्रेता संघ एवं रायपुर दाल मिल एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, छत्तीसगढ़ अगरबत्ती एवं धूपबत्ती विक्रेता संघ एवं रायपुर दाल मिल एसोसियेशन के पदाधिकारियों से मुलाकात किया। एसोसियेशनो के पदाधिकारियों ने व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया। जो निम्नानुसार है :-

1. जीएसटी का सरलीकरण किया जाना चाहिए।

2. टी.डी.एस. काटने के लिए बैंक के ब्याज मे 40,000/50,000रूपये तक तथा अन्य ब्याज पर 10,000 रूपये तक के ब्याज की छूट है, इस लिमिट को बढाकर 1,00,000 रूपये कर दिया जाना चाहिए।
3. धारा 234 (ई) :- जिसमें टी.डी.एस. के रिर्टन विलंब से प्रस्तुत किये जाने पर जो शुल्क (200 रूपये प्रतिदिन) लिया जाता है, उसे समाप्त किया जाना चाहिए।
4. क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर लगने वाले स्वैपिंग चार्जेस को समाप्त किया जाना चाहिए। जिससे कि डिजीटल लेनदेन को बढावा मिलेगा।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि तहत डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, छत्तीसगढ़ अगरबत्ती एवं धूपबत्ती विक्रेता संघ एवं रायपुर दाल मिल एसोसियेशन के व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही संबधित मंत्रालय एवं विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण एवं सुझाव कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा दिया जायेगा।
व्यापारी संवाद में तहत डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, छत्तीसगढ़ अगरबत्ती एवं धूपबत्ती विक्रेता संघ एवं रायपुर दाल मिल एसोसियेशन के पदाधिकारी एवं कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, सुरिन्द्र सिंह, भरत जैन, राकेश ओचवानी, रतन लाल अग्रवाल, नरेश कुमार पाटनी, जयराम कुकरेजा, राकेश अग्रवाल राम मंधान , प्रशांत गुप्ता, अमर, राजेश अग्रवाल, जवाहर अग्रवाल, हरिश अग्रवाल, राजेश मंधानी, लक्ष्मण कुकरेजा, गोविंद माहेश्वरी, प्रताप पोपटानी, संजीत गोयल, हरिमल सचदेव, दीलीप केवलानी, रोहित गुर्जर, कोटवानी, नीरज, रितेश, आशीष, एवं जयनारायण आदि ।

Related posts

Leave a Comment