रायपुर । संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने आज रायपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के साथ आयुर्वेदिक कॉलेज में तैयार किए गए अस्थाई कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभात मलिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी भी साथ थे। इस सर्व सुविधा युक्त अस्थाई कोविड सेंटर में नवजात शिशुओं, बच्चों, वयस्कों व बुजुर्गों का कोरोना संबंधी उपचार हेतु उत्कृष्ट प्रबंध किए गए हैं। संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने कहा कि संपूर्ण संसाधनों के साथ संचालित इस अस्पताल में मरीजों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है।
इस अस्थायी कोविड अस्पताल में 250 कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। यहां नवजात शिशुओं और बच्चों के लिए पृथक से वार्ड तैयार किए गए हैं, जिन्हें बच्चों की पसंद के अनुरूप आकर्षक थीम व खेलकूद उपकरणों के साथ सजाया गया है। संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने आयुर्वेदिक कॉलेज के निरीक्षण के उपरांत अटारी में तैयार किए जा रहे अस्थायी कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनीष मैजरवार, कार्यपालन अभियंता श्री संजय शर्मा सहित जोन का अमला भी उपस्थित रहा।