रायपुर । राजधानी की सर्वधर्म जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने सन 2021 में सुपोषण अभियान की शुरुवात करते हुए गरीब, असहाय, जरुरतमन्दों को निःशुल्क भोजन वितरण सेवा कार्य के 365 दिन पूर्ण करते हुए शासकीय डी.के.एस अस्पताल में अन्य जिलों व गांव वनांचल, दूर दराज से इलाज के लिए आये मरीज के परिजनों को स्वादिष्ट भोजन के साथ मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया गया।
संस्था द्वारा आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, माननीय श्री भानुप्रताप सिंह (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्था के अन्य कार्यों एवं एक साल तक निःशुल्क भोजन वितरण पर सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया और अपने हाथों से जरूरतमंदों, मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण कर उनका हाल चाल पूछा तथा इस मानवीय कार्य में जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण हेतु सहयोग राशि प्रदान किया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने माननीय श्री भानुप्रताप सिंह जी का पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंट कर सामान किया और बताया कि संस्था अपने दायित्वों का निर्वहन कर कोरोनाकाल की विषम परिस्थितियों में भी गरीब असहाय, निराश्रित जरूरतमंदों के लिए कार्य कर निरन्तर अपने प्रयासों से 365 दिन निःशुल्क भोजन मुहैया कराने का लक्ष्य प्राप्त किया।
आज सम्पन्न इस कार्यक्रम में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ पँडित अनिल शुक्ल, सैय्यद जाकिर हुसैन, राजेंद्र शर्मा, जुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, वसीम अकरम, बलराम कश्यप, दिव्यांश शर्मा, प्रीति जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।