रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता बृजेश चौरसिया ने प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग की है। बृजेश चौरसिया ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, जिससे आम जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उन्होंने गृह मंत्री पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल होने का आरोप लगाया और तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।
Day: September 24, 2024
बृजेश चौरसिया बने भारतीय किसान संगठन एकता के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष
रायपुर । भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सरायघासी ने बृजेश चौरसिया को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। संगठन ने बृजेश चौरसिया को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे प्रदेश के किसानों के हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने की अपेक्षा जताई है। बृजेश चौरसिया ने इस मनोनयन पर संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे किसानों की समस्याओं को सुलझाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।