रायपुर / धरसीवां। शहीद योगेंद्र शर्मा जी की 62 वी जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज शहीद योगेंद्र शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवा में मरीज एवं उनके परिजनों को फल वितरण कर यहां पर स्थापित मूर्ति में पुष्पांजलि अर्पित किया।
तत्पश्चात धरसीवा स्थित शहीद उद्यान में स्थापित मूर्ति में समस्त क्षेत्र वासियों के साथ उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और कार्यालय में विशाल भोग भंडारा आयोजन हुआ इस दौरान क्षेत्रवासियों ने भोग भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर में सभी ने शहीद योगेंद्र शर्मा जी को नमन किया और याद करते हुए कहा सहादत को प्रदेश और क्षेत्र की जनता कभी भूला नहीं सकती उन्होंने प्रदेश और क्षेत्र की जनता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे।
इस कार्यक्रम के अवसर में प्रमुख रूप से समस्त क्षेत्रवासी कांग्रेस कार्यकर्ता उनके सहपाठी और परिवारजन सहित भारी संख्या अन्य लोग उपस्थित रहे।