जिला कलेक्टर व पूरा जिला प्रशासन भाजपा की कठपुतली बन कर चुनाव कराने का काम कर रही हैं:-विकास उपाध्याय

रायपुर। मतदान के दो दिन पूर्व रायपुर कलेक्टर ने पोलिंग बूथों में तंबू लगाकर निम्बू पानी और शरबत पिलाने का आदेश जारी किया जो विभिन्न समाजिक संस्थाओं और एनजीओ के माध्यम से होना था कुछ संस्थाओं द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि शरबत और नींबू पानी पिलाने के बहाने भाजपा और जिला प्रशासन ने मतदाताओं को भाजपा के एजेंट के माध्यम से भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करने की आशंका थी जिसको लेकर मैंने दो दिन पूर्व ही रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह को आगाह किया था…

मतदान जागरूकता तहत एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट के संयुक्त आयोजन में निकली 40 किमी बाइक रैली

रायपुर । एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए 40 किलोमीटर की बाईक रैली का समापन एसीसी सीमेंट जामुल में हुआ। विदित हो कि मेगनेटो मॉल रायपुर से शुभारंभ हुये इस रैली को एसीसी और अंबुजा टीम ने झंडा दिखाकर रवाना किया । इस बाईक रैली को एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट के स्टेट हेड विनोद गोपाल कुरूप के दिशानिर्देशों सहित एसीसी के एरिया सेल्स मैनेजर विशाल दत्त शुक्ला और अंबुजा के सोनेंद्र अवधिया एवं तन्मय पंडा , मार्केटिंग व ब्रांडिंग हेड के नेतृत्व में किया गया।…

बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर लिया जीत आर्शीवाद

रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर भाजपा के लिए वोट मांगे। इस रोड शो की शुरुआत शंकर नगर सरदार भगत सिंह चौक से हुई जहां पर बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत हुआ। यहां से उनका काफिला मरीन ड्राइव, दिल्ली माता चौक,अवंती विहार चौक होते हुए एटीएम चौक पहुंच जहां बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित किया। उसके बाद यहां से उनका काफिला अवंती विहार मुख्य मार्ग, खम्हारडीह थाना चौक, टर्निंग पॉइंट, शंकर नगर, शक्ति नगर, राजीव नगर, रानी…

गौवंश और साधु-संतों की हत्या करवाने का कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है-संतोष पाण्डेय

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में गौ वंश की हत्या को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गौठान की दलाली खाने वाले, गौ माता का निवाला छीनकर हजारों गौ हत्या की जिम्मेदार भूपेश बघेल घड़ियाली आंसू ना बहाए। हिम्मत है तो भूपेश बघेल जवाब देकर दिखाएं। कोलकाता के मेयर रहे विकास रंजन भट्टाचार्य ने चौराहे पर बीफ पार्टी का आयोजन किया था। सरेआम गो मांस का भक्षण किया गया। विकास को तब…

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने लोकतंत्र के महापर्व पर ”पहले मतदान-फिर दुकान”

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार, दिनांक 7 मई 2024 को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में ”पहले मतदान-फिर दुकान” के तहत शत् प्रतिशत मतदान हेतु चेम्बर द्वारा सभी व्यापारिक संगठनों, इकाइयों के पदाधिकारियों एवं समस्त व्यापारी बंधुओं से अपील की गई कि वे अपना, अपने परिवार का, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य एवे आसपास…

विकास उपाध्याय ने दक्षिण विधानसभा में किया रोड शो कार्यकर्ताओं ने किया जोशीला स्वागत बुजुर्ग माताओं ने विजय श्री का दिया आशीर्वाद

रायपुर। रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय लगातार धुआंधार रोड शो कर रहे हैं आज तीसरे दिन रायपुर जिले के दक्षिण विधानसभा में रोड शो के माध्यम से लोगो तक पहुंचे जहां जगह-जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। 25 किलोमीटर के इस लंबे रोड शो में जगह-जगह विकास उपाध्याय का भव्य स्वागत किया गया आतिशबाजिया फूलों की वर्षा ढोल नगाड़े के साथ रोड शो का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।इस दौरान विकास उपाध्याय जगह-जगह स्थित देवी मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लिया।हजारों की तादाद में रोड शो के आगे आगे…

स्वीप संध्या का आयोजन 26 अप्रैल की शाम मरीन ड्राईव तेलीबांधा में

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने संचालित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार 26 अप्रैल की शाम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “स्वीप संध्या“ का आयोजन किया जा रहा है। प्रख्यात मॉडल अधीर भगवानानी का रैम्प वॉक इस अवसर पर होगा, यही नहीं अविवाहित, विवाहित, वरिष्ठ मतदाता, ट्रांसजेंडर्स, दिव्यांग मतदाताओं के साथ ही साथ तीन पीढ़ियों के सदस्य रैम्प वॉक कर सभी को मतदान का संदेश देंगे। स्वीप संध्या की शुरूआत मरीन ड्राईव तेलीबांधा…

मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की दी शुभकामनाएं

रायपुर।2024। छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस पावन पर्व पर श्री वर्मा ने अजेय-बल पौरुष के भंडार, श्रद्धा, बुद्धि, विवेक के आगार, पवन पुत्र हनुमान से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। अपने बधाई सन्देश में श्री वर्मा ने कहा कि प्रभु श्रीराम के परम भक्त, मारुती नंदन हनुमान संपूर्ण मानव जाति के लिए भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पुंज हैं। उनकी विवेक-शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता, वाक्-पटुता, मन के भावों…

रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने किया बलौदाबाजार विधानसभा में जनसंपर्क

बलौदाबाजार। रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने जनसंपर्क के दौरान बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में तपती धूप मेंपहुंच कर कांग्रेस नेताओं के साथ जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की। प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने सुबह बलौदाबाजार के गुरूघासीदास महंत नयनदास स्मृति स्थल पर जोडा जैतखाम में पूजा अर्चना कर जनसंपर्क प्रारंभ किया।इसके पूर्व नामांकन भरने के बाद रात्रि में बलौदाबाजार पहुँचकर कार्यकर्ताओं के साथ भोजन बनाकर सबके साथ भोजन किए। रात्रि विश्राम नगर के गुरु घासीदास नैनदास महिलांगे स्मृति भवन में कार्यकर्ताओं…

मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

रायपुर । राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को 17 अप्रैल 2024 को प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव “रामनवमी” पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस पावन अवसर पर प्रदेश वासियों के मंगलमय जीवन और सुख–शांति व समृद्धि की कामना की है। श्री वर्मा ने कहा है कि प्रभु श्री राम भारत की संस्कृति, सभ्यता एवं परम्परा के संवाहक हैं। प्रभु श्री राम हर भारतीय के मानस में रचे-बसे हैं। प्रभु श्री रामचन्द्र जी का संपूर्ण जीवन हम सबको आदर्शों पे चलने और मर्यादाओं का पालन करने की…