छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने बताया की
आज छत्तीसगढ़ के तीरंदाजो ने 37 नेशनल गेम गोवा में आयोजित जिसमें छत्तीसगढ़ के 13 सदस्यों ने भाग लिया आज नेशनल गेम गोवा में इंडियन वर्ग के तीरंदाजे ने ब्रोंज मेडल पर सफलता प्राप्त की मिक्स टीम में विकास कुमार कुबेर और नकुल कुमार तीनों ने तीन दिनों से मेडल लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और 3 दिन पहले ही एक अंक से सिल्वर मेडल के लिए चूक गए थे ,
आज महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच में मिक्स टीम आज प्रतियोगिता हुई जिसमें 5-1से महाराष्ट्र को पराजित कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा प्राप्त किया मुरारका ने बताया की रिकर्व में भी इंडिक्युअल में भागवत कुमार ब्रांच मेटल के लिऐ कल टूर्नामेंट है, हमें विश्वास है रिकूर्व वर्ग में भी कल छत्तीसगढ़ को मेडल प्राप्त होना चाहिए 1नवंबर को इंडियन वर्ग ओलंपिक राउंड में भी अंतिम समय में विकास और कुबेर ने मेडल से चुका है मुरारका ने आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़ की टीम में बहुत खुशी है छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों, कोच इतवारी जी सतीश जी को शुभकामनाएं दी है बधाई दिया और घूमने फिरने के लिए एक अच्छी राशि उपलब्ध कराई आज दिनभर बच्चे गोवा घूमेंगे और 7 तारीख को रायपुर आएंगे उन बच्चों का स्वागत करेंगे सम्मान करेंगे
आज शाम 5बजे मेडल सेरिमनी है