“मुख्यमंत्री जी का आभार” शीघ्र आकार लेगा प्रोजेक्ट, पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में जाना जाएगा होलसेल कॉरिडोर, चैंबर की सबसे बड़ी उपलब्धि :–अमर पारवानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज केबिनेट की बैठक में नवा रायपुर में प्रस्तावित होलसेल कोरिडोर के निर्माण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने 117.86 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया नवा रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य एशिया का सबसे बड़ा होलसेल कारीडोर…

महिला चेम्बर के सानिध्य में मैट्स यूनिवर्सिटी में ”चलो दुनिया जीतो” कार्यशाला का आयोजन संपन्न

रायपुर। महिला चेम्बर उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सलाहकार मनोवैज्ञानिक डॉ. इला गुप्ता ने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिये कुछ बिंदुओं पर प्रकाश डाला -हमें कौन रोक रहा है ? अभिभावक, दोस्त, मेरे अपने विचार, वातावरण, डर, ज्ञान न होना, कम अवसर, वित्तीय तनाव आदि । इसके परिणाम हैंः-चिंता,अकेलापन, उदासी, डर, गैर समायोजन, रोना, गुस्सा, चिढ़, विस्मृति, इन सबके लिए जानबूझकर योजना बनाएं। सकारात्मक रूप से आगे बढ़ें और इसकी सफलता के लिए प्रार्थना श्रीमती अरोरा ने बताया कि प्रश्नोत्तरी सत्र के अंतर्गत विद्यार्थियों ने डॉ. इला गुप्ता से अपनी समस्याएँ पूछीं…