मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की दी शुभकामनाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर 2080, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री साहू ने कहा है कि 22 मार्च से नव संवत्सर 2080 और चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है, साथ ही इस दिन गुड़ी पड़वा का पर्व भी बढ़ी धूम धाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि आदि शक्ति माँ दुर्गा की उपासना का पर्व है। यह पर्व हमें मातृ शक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करने और नवीन उत्साह के साथ लोगों की सेवा करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने माँ दुर्गा से प्रार्थना की है कि उनकी कृपा छत्तीसगढ़ वासियों पर सदैव बनी रहे और प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो।

Related posts

Leave a Comment