गौठान से ग्रामीण महिलाओं का बदल रहा जीवन स्तर :- अनिता योगेन्द्र शर्मा

रायपुर । पडरभट्टा गौठान की स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बहुत ही बेहतर तरीके से गौठान में आय का साधन बनाया है जिससे महिलाओं का जीवन स्तर में आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है यहां पर हरी सब्जियां टमाटर धनिया भिंडी सहित गेंदे का फूल की खेती कर रही साथ फिनायल, गोबर खाद, दोना पत्तल का कार्य बहुत ही बेहतर तरीके कर रही है जिससे निश्चित ही इस गौठान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सोच के अनुरूप यहां पर महिला समूह के द्वारा कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में इससे और बेहतर करेगे अपना भविष्य उज्जवल करेंगी।
इस अवसर में जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, साहिल खान मनोज सायतोड़े, रवि लहरी सहित भारी संख्या में किसान और गौठान समिति के सदस्य एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Related posts

Leave a Comment