16 सितंबर को राज्य स्तरीय बैठक में जुटेंगे प्रदेशभर के कांट्रेक्टर

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले एक बार फिर सभी सरकारी निर्माण विभागो के कांट्रेक्टर शासन – प्रशासन के वादा खिलाफी के मुद्दे पर एकजुट होने जा रहे हैं। एसोसिएशन ने 16 सितंबर को राजधानी के शिरपुर भवन परिसर में राज्य स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सहमति के बावजूद मांगों का निराकरण नहीं होने को लेकर मंथन करेंगे। इस दौरान समाधान नहीं तो निर्माण नहीं का ऐलान कर सकते हैं।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान में कहा कि बैठक दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी, जिसमें प्रदेशभर से कांट्रेक्टर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह बैठक काफी अहम है, क्योंकि निर्माण विभागों में कॉन्ट्रैक्टरो की जायज मांगों का निराकरण करने में आनाकानी की जा रही है। जबकि जिन मुद्दों को लेकर अफसरों के साथ सहमति बनी थी, उसका समाधान आज तक नहीं हुआ है। इस वजह से कांट्रेक्टर परेशान है। प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने यह भी कहा है कि टेंडर बहिष्कार जिन मुद्दों को लेकर महीने भर तक चला था जब तक उसका समाधान नहीं किया जाता तब तक निर्माण बंद कर देने जैसा फैसला राज्य स्तरीय बैठक में हो सकता है। उनका यह भी कहना है कि शासन के विकास कार्यों को कराने में कांट्रैक्टरों की बड़ी भूमिका रहती है। इसके बावजूद नियम और शर्तों के अनुसार जो सहूलियत मिलनी चाहिए उसे नहीं दिया जाता है। ऐसे में कई बार संघर्ष की स्थिति निर्मित हो रही है। जिन मुद्दों को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है, उनमें से सात बिंदुओं का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सचिव के पास लंबित है। हैरानी की बात यह है कि कई बार ध्यान दिलाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसलिए प्रदेश भर के निर्माण विभागों के कांट्रेक्टरों मैं आक्रोश है।

Related posts

Leave a Comment