प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर रेल्वे स्टेशन से झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया

रायपुर 02 सितंबर । महंगाई को लेकर दिल्ली में आयोजित रैली और आंदोलन में शामिल होने प्रदेश से कांग्रेस के कार्यकर्ता स्पेशल ट्रेन से रवाना हुये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। यह ट्रेन रायपुर के बाद बिलासपुर के उसलापुर और पेंड्रा रोड में भी रूकेगी, जहां से भी कांग्रेसजन ट्रेन में सवार होंगे। प्रदेश कांग्रेस ने ट्रेन की व्यवस्था एवं समन्वय हेतु अलग-अलग प्रभारियों की नियुक्ति किया है। स्पेशल ट्रेन के अलावा नियमित ट्रेनो, वायु मार्ग और सड़क मार्गो से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसजन दिल्ली रैली में शामिल होने जायेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 4 सितम्बर को राम लीला मैदान में ये रैली होगी। छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग राज्यों से लोग आएंगे और महंगाई, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाई गई है, उस पर, बेरोजगारी पर एक जोरदार, प्रभावशाली संदेश, इस असंवेदनशील मोदी सरकार को हम देने वाले हैं। हम सरकार तक जनता की आवाज पहुंचाएंगे, लोग चाहते हैं कि सरकार महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कदम उठाए, जो मोदी सरकार ने नहीं उठाया है। लोगों की समस्याएं बढ़ी हैं और इसीलिए हम एक विपक्षी दल होने के नाते, एक रचनात्मक विपक्षी दल होने के नाते हमने ये रैली का आयोजन किया है, ये हमारा लोकतांत्रिक हक बनता है।इस अवसर पर प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला संचार प्रमुख सुशील आनद शुक्ला प्रवक्ता विकास तिवारी गिरीश दुबे शकुंतला द्रितलहरे ,महमूद अली दिलीप चौहान शब्बीर खान सोमेन चटर्जी निवेदिता चटर्जी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे.

Related posts

Leave a Comment