भारत के आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी की गौरव यात्रा का शंखनाद आसाम में करेगें – विकास उपाध्याय

रायपुर। राष्ट्रीय सचिव एआईसीसी, संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय भारत के आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी की गौरव यात्रा का शंखनाद आसाम के जिले डिब्रूगढ, धेमाजी एवं माजुली से करेगें। स्वतंत्रता संग्राम के शहीदो के सर्वोच्च बलिदान को याद करने एवं उनके जीवन को आमजनो तक पहंुचाने के लिए आसाम के तीन जिले जिसमें डिब्रूगढ 09 अगस्त, धेमाजी जिला में 10 अगस्त एवं माजुली जिला में 11 अगस्त को पदयात्रा करेगें। यह पदयात्रा एतिहासिक स्थानो से गुजरती हुई शहीदो की वीरगाथा के बारे में आमजनो को विस्तार से वर्णन करेगें। विकास उपाध्याय ने कहा आजादी का महोत्तसव किसी विशेष जाति, धर्म अथवा राज्य नही बल्कि सम्पूर्ण भारत के लिए महत्त्वपूर्ण है, पदयात्रा के दौरान भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो और उनके परिजनो तथा अनेक स्वतंत्र राज्यो को एकजूट कर आधुनिक भारत को बनाने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो की गौरवशाली भूमिका को प्रतिदिन स्मरण किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment