माहेश्वरी सभा द्वारा माहेश्वरी वंशोत्पत्ती दिवस, महेश नवमी के अवसर पर विविध आयोजन

रायपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी वंशोत्पत्ती दिवस, महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी सभा द्वारा माहेश्वरी महिला समिति एवम युवा मण्डल के सहयोग से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुवे माहेश्वरी सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी सूरज प्रकाश राठी ने बतलाया की कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
*महेश नवमी कार्यक्रम*
*1.प्रभातफेरी:* दि.5.6.22 रविवार को प्रातः 7बजे से अग्रसेन चौक से समता चौबे कॉलोनी होते हुए महेश छात्रावास जाएगी।

*2.रक्तदान:* 5.6.22 रविवार को सिटी ब्लड बेंक में रक्तदान शिविर का आयोजन है।

*3. रक्तदान से तुलादान :*
रायपुर ज़िला माहेश्वरी सभा के साथ दि. 5.6.22 रविवार सुबह 10.00 बजे से
स्थान : सिटी ब्लड सेंटर, आजाद चौक, रायपुर
इस अवसर पर राजकुमार कॉलेज के पास स्थित महेश छात्रावास में सुबह 10.30 बजे रायपुर जिला के वरिष्ठतम व्यक्ति (महिला या पुरुष) का सम्मान व उनके वजन के बराबर रक्त यूनिट दान किया जावेगा।

*4. विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त समाज जन का सम्मान :*
वर्तमान सत्र में माहेश्वरी समाज के प्रतिभावान CA, डाक्टर, इंजीनियर, MBA आदि शिक्षा, खेल या अन्य किसी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वालों का अभिनन्दन किया जावेगा।

*5. स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान :*
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में रायपुर में निवासरत माहेश्वरी समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान उनके परिवार के माध्यम से किया जाएगा।

*6. शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार :*
कक्षा 1 व 2…..95% या अधिक
कक्षा 3 से 5….. 90% या अधिक
कक्षा 6 से 8….. 85% या अधिक
कक्षा 9 व 10….80% या अधिक
कक्षा 11 व 12..75% या अधिक
प्राप्तांक या ग्रेड आधारित अंक वाले माहेश्वरी समाज के छात्र अपने वार्षिक परीक्षाफल की अंकसूची गोपाल मंदिर सदर बाजार स्थित कार्यालय में रखी पत्र पेटी में दि. 4.6.22 शनिवार तक अवश्य डाल दें।

Related posts

Leave a Comment