दुर्ग । दुर्ग निवासी गौरव शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा ने अपनी सुपुत्री कु. संस्कृति शर्मा के जन्मदिवस को अनोखे ढंग से मनाने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम युवा जीव कल्याण संस्था के अध्यक्ष महेश शर्मा का अनुरणीय सहयोग रहा। कोरोनाकाल के बाद रक्तदान में आई कमी आई है, परन्तु इसी तरह के आयोजनों के चलते लोग अब रक्तदान की महत्व को समझ रहे हैं और रक्तदान करने स्वयं आगे आ रहे हैं। इस दौरान आशीर्वाद ब्लड बैंक ने हनी गौरव शर्मा को रक्तदान हेतु जनता की मदद करने उनके उत्कृष्ट प्रयास के चलते प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
वे करीब 6 वर्षो से तथा कोरोनाकाल के दौरान भी जरूरतमंदों को प्लेटलेट्स एंव रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करने लोगों की मदद की। कार्यक्रम में सहयोगी एवं रक्तदाताओं में मनप्रीत अरोरा, प्रवीण जैन देशलहरा, मो.अकमल, सरवत हुसैन, अशहर अली, रितेश चंद्राकर, सीए विक्रांत, सुब्रत मजुमदार, विजय राजपूत, महिलाओं में मधु शर्मा, ममता शर्मा, पद्मा शर्मा, सरिता शर्मा, अन्नू शर्मा, किरण शर्मा, सोनम शर्मा, अन्य में ललित कोरी, मिनाक्षी नायर, टीएन सिंग, नीलेश शर्मा, आदित्य शर्मा, जय शर्मा शामिल रहे।
बेटी की जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर किया लोगों को जागरूक
