व्यक्तित्व विकास आपदा प्रबंधन शिविर में हाई स्कूल गोंडपारा अभनपुर के बच्चे पचमढ़ी रवाना

रायपुर । राष्ट्रीय स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवम आपदा प्रबंधन शिविर (साहसिक गतिविधि) का आयोजन 21/4/22 से 25/4/22 तक भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी में किया जा रहा है जिसमें से हाई स्कूल गोंडपारा अभनपुर से इस शिविर मे 4 बच्चों का चयन किया गया है जिनका नाम कुमारी पुष्पांजलि वैष्णव,कुमारी सोहद्रा ध्रुव,कुमारी रीना साहू,एवम कमल सिन्हा है ,इन बच्चों को तैयार करने मै स्कॉट गाइड प्रभारि श्री वाय के ध्रुव एवम संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल की महती भूमिका है साथ ही संस्था की समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही है।एसएमडीसी एवम संस्था ने उनके सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी, धात्री साहू एवम प्राचार्य भारती अग्रवाल स्टेशन पहुंचकर सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी।

Related posts

Leave a Comment