विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने चलते राहगीरों के लिए पानी पीने के लिए मंदिरों एवं पेयजलो में मिट्टी के घड़े का किये वितरण

रायपुर/15 अप्रेल 2022 विप्र फ़ाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने रायपुर ज़िले के गुढ़ियारी क्षेत्र में हनुमान मंदिर,शारदा मंदिर, शितला मंदिर, शिव मंदिर एवं अनेक मंदिरों और राहों पर में पेयजल के घड़ों की व्यवस्था किया गया विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ममता पुजारी ने बताया कि विप्र की महिलाओं द्वारा गर्मी को देखते हुए मंदिरों पेयजलो में मिट्टी के घड़े,राहगीरों को लस्सी मठ्ठा ओर चिड़ियों के लिए मिट्टी का सिकोरा बाटा गया विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. विकास ने विप्र महिलाओं के कार्यो के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस नेक ओर पूण्य कार्य मे विप्र फाउंडेशन हमेशा अग्रसर रहते है विप्र फाउंडेशन के महिला प्रकोष्ठ के महिलाओं ने मिलकर पेयजलो में,मंदिरों में घड़ा,मठ्ठा,साथ ही साथ चिड़िया को पानी एवं दाना देने हेतु मिट्टी के सिकोरों का वितरण किया।
सभी महिलाओं ने यह संकल्प भी लिया की वे अपने घर के आसपास के एक वृक्ष को गर्मियों में पानी देगी और उन्हें हरा भरा रखेगी ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ममता पुजारी, जयश्री चौबे, राजलक्ष्मी शर्मा, निर्मला जोशी, कृपा शर्मा, आशा चौबे, उषा चौबे, भारती पाठक,लक्ष्मी शर्मा, शशी बाला शर्मा, श्रुति शर्मा, सुनीता(एलु) जोशी, संगीता मिश्रा, पिंकी बजारी, गरिमा निर्मल, चंदा शर्मा, प्रीति शर्मा, रिया तिवारी, स्वेता शर्मा एवं अन्य महिलाये उपस्थित हुए।

Related posts

Leave a Comment