ग्राम पंचायत साल्ही में स्वास्थ्य सुविधा केंद्र और मोबाइल चिकित्सा सेवा का उद्घाटन

अंबिकापुर । परसा ईस्ट केते बासेन (पी ई के बी) के आसपास के ग्रामों में स्वास्थ्य सेवा के सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र तथा मोबाइल चिकित्सा वाहन का उद्घाटन किया गया | ग्राम पंचायत साल्हि के ग्राम संसद भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अपर कलेक्टर सरगुजा श्री अमृत लाल ध्रुव और अनुविभागीय दंडाधिकारी उदयपुर अनुमंडल श्री अनिकेत साहू ने की | कार्यक्रम में ग्राम साल्ही के सरपंच श्री विजय सिंह कोर्राम, ग्राम परसा सरपंच श्री झाल्लूराम नेती और उपसरपंच श्री शिवकुमार यादव उपस्थित थे | साथ ही अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के सरगुजा क्लस्टर प्रमुख श्री संजय कुमार सिंह, लैंड विभाग प्रमुख श्री संजय श्रीवास्तव, मानव संसाधन प्रमुख श्री गौरव जैन, कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख श्री सिद्धार्थ रक्षित, अदाणी विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री के.वी. थॉमस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए | इनके साथ ही महिला सहकारी समिति मब्स की कई सदस्य , कुछ स्थानीय एनजीओ और ग्राम वासी भी मौजूद थे |

उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड ने साल्हि में अपने सी एस आर मद से पहला स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया है जिसका संचालन अदाणी फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा | केंद्र की सुविधाएँ साल्हि के दूर दराज के इलाकों तक पहुंचे इसके लिए मोबाइल चिकित्सा वाहन की सुविधा भी दी गयी है | स्वास्थ्य केंद्र द्वारा द्वारा चलाया जाने वाला यह चिकित्सा वाहन ग्राम जनार्दनपुर, बासेन, सैदु, परोगिया सहित 14 अन्य गावों में जाकर अपनी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएगी |

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से सामुदायिक विकास में योगदान के लिए अदाणी फाउंडेशन की सराहना की | साथ ही अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया|

अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के सरगुजा क्लस्टर प्रमुख श्री संजय कुमार सिंह ने अपने उदबोधन में अदाणी समूह की निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और ग्रामीण संरचना विकास में प्रतिबद्धता की बात

ग्राम साल्ही के सरपंच श्री विजय सिंह कोर्रम ने कहा कि ” स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र से सभी ग्रामीणों को लाभ होगा | वहीं इस कोरोना काल में आसपास के ग्रामीणों और उनके ग्राम पंचायतो में मोबाइल चिकित्सा वाहन से स्वास्थ्य सेवा उनके ग्राम में ही मिलने से समय और पैसे की भी बचत होगी” उन्होंने अदाणी फाउंडेशन द्वारा साल्हि ग्राम पचांयत को मिलने वाले सभी तरह के समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment