रायपुर । कलकत्ता में महिला डॉ. के ऊपर हुए अत्याचार और हत्या के विरोध में श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था के द्वारा श्रंद्धांजलि अर्पित की गई।श्री गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रह्लाद मिश्र ने बताया कि ये एक अत्यंत घिनोनी घटना है जिसकी समाज पुरजोर विरोध करता है।बांग्लादेश में भी हिन्दू भाइयों की निर्मम हत्या की जारही है। आज समाज के द्वारा केंडल मार्च कर श्रंद्धाजलि अर्पित कर शांति की प्राथना किये।समाज के प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने बताया कि आज भारत देश मे हो क्या रहा है लोगो के मन से कानून का डर खत्म होगया है।आये दिन निर्भया जैसे कांड देखने और सुनने को मिलते है।कलकत्ता में हुई डॉ. महिला के साथ अत्याचार,हत्या बहुत ही घिनोनी है।सरकार को ऐसे सख्त कदम उठाने चाहिए कि किसी बेटी की,बहन की आरजू न उतरे।आये दिन निर्भया कांड होरहे है,अब इस तरह की निर्भया कांड की पुनरावृत्ति न हो। श्रंद्धांजलि के सयोजक बसंत तिवाड़ी ने कहा कि अम्बेडकर चौक में श्रंद्धाजली रखी गई साथ ही हर समाज के भारत की जनता को जमीन में उतरकर इस तरह की घटना का पुरजोर विरोध करना चाहिए।आज समाज द्वारा बांग्लादेश में होरही हिन्दू भाइयों के ऊपर अत्याचार,निर्भया कांड में जान गवाने वाली डॉ. महिला को श्रंद्धाली अर्पित कर केंडल मार्च किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विप्रजन,समाज के वरिष्ठ सदस्य के साथ समाज के प्रमोद शर्मा(पम्मी),ओम प्रकाश बावला, प्रह्लाद चौबे,कैलाश पुजारी,नथमल गौड़
बसंत तिवाड़ी,विकास शर्मा विक्की,समाज के वरिष्ठ श्री ओमप्रकाश बावला जी,नथमल गौड़ जी,रूपनारायण शर्मा जी,पुष्करणा समाज अध्यक्ष चंद्रप्रकाश व्यास जी,पारीक समाज अध्यक्ष मुकेश पारीक जी,सारस्वत समाज राजा बाबू सारस्वत,खांडल विप्र समाज नवरंग खंडेलवालमनीष शर्मा,योगेश श्रीधर,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पुजारी,सचिव श्रीमती गरिमा व्यास,उपाध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा,विप्र फाउंडेशन से श्रीमती सोनाली शर्मा,श्रीमती पूर्णिमा शर्मा, समाज सचिव नरेश शर्मा उपाध्यक्ष संजय शर्मा डाक्टर के. के. शर्मा,कमल शर्मा,प्रीतीश शर्मा,सुरेंद्र गौड़,युवा मंडल सचिव अभिषेक शर्मा,अक्षत शर्मा,दक्ष शर्मा,प्रतीक पाठक,राकेश शर्मा,उषा पुजारी,आशा चौबे,ममता संजय शर्मा, रमा शर्मा,सरोज शर्मा,सपना शर्मा
जय श्री चौबे, शशि शर्मा,ममता बजरंग शर्मा एवं सभी विप्रजन उपस्थित हुए।