रायपुर। मातृ दिवस के अवसर पर छतीसगढ़ क्लब सिविल लाइन मुख्य मंत्री निवास के दरबार हाल में महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें श्रीमती श्वेता उपाध्याय साहित्य के क्षेत्र में श्रीमती मीनल तिवारी पत्रकारिता श्रीमती कामनी बावनकर शिक्षा श्रीमती प्रियंका मिश्रा पचोरी अनुसंधान श्रीमती शयामा साहू समाज सेवा श्रीमती अनुपमा तिवारी पर्यावरण डॉ भारती शांडिल्य चिकित्सा डॉ गीता साहू चिकित्सा डॉ निलिमश शोनेद्र चिकित्सा सु श्री आरती सिंह कला एवं संस्कृति श्रीमती इंदु प्रभा साहू महिला सशक्तिकरण कु गीतांजलि पंकज खेल कु एम काव्या पशु सेवा रायपुर पुलिस संगीत ग्रुप को संगीत एवं कला के क्षेत्र में सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति डुमरे राजवैद्य अकाशवाणी दुरदर्शन छतीसगढ़ी फ़िल्म कलाकार श्री सुदीप जैन समाज सेवी श्री पीयूष जैन श्रीमती नीता जैन सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता यादव श्रीमती सीमा वर्मा तुलसी श्रीवास उषा निशाद छतीसगढ़ डिफैंस अकादमी दीपक झा रूपेंद्र साहू,कमलेश जैन आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ भूमिका तिवारी ने किया