पूर्व चेंबर अध्यक्ष पुरनलाल अग्रवाल ने चैंबर के संविधान संशोधन का किया स्वागत

रायपुर। पूर्व चेंबर अध्यक्ष श्री पुरनलाल अग्रवाल ने चेंबर के संविधान संशोधन का स्वागत करते हुए कहा कि पहले चेंबर परिवार छोटा था अभी वर्तमान में चेंबर सदस्यता 25000 पहुंच गई है। अतः चेंबर संविधान में संशोधन लाजमी है। वर्तमान में हुए संशोधन शत–प्रतिशत नियमों के अनुसार किया गया है। इस संशोधन के तहत चेंबर के पूर्व अध्यक्ष भी अब आगामी चेंबर चुनाव में चुनाव लड़ सकेंगे, जिन्हें भी चुनाव लड़ना है वो खुलकर सामने आए और चुनाव लड़े।

शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृण बना कर जनता को दुर्घटनाओं से बचाने वाले यातायात पुलिस का मनोबल बढ़ाना ही मेरा मकसद:-विकास उपाध्याय

रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय ने हर साल की तरह अक्षय तृतीया में आज पुलिस जवानों को गमछा-छाता, और पानी के बोतल बांटा। उन्होंने कहा, शास्त्रों के मुताबिक अक्षय तृतीया से गर्मी बढ़ती है। हमारे पुलिस जवान भीषण गर्मी हो या ठंड हो या बरसात हो उसको सहते हुए भी अपना फर्ज निभा रहे हैं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बने रहे। इसीलिए उन्हें थोड़ी राहत पहुंचाने के मकसद से उन्होंने यह पहल छात्र राजनीति के समय से की है। ज्ञात हो कि विकास उपाध्याय प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया के अवसर…