रायपुर । गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न और आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्र के नवनिर्माण में राजीव गांधी जी के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि देश के सर्वांगीण विकास की दूरगामी सोच के साथ संचार क्रांति, युवाओं को मतदान का अधिकार, पंचायती राज व्यवस्था जैसे विभिन्न जन हितैषी निर्णय लेकर उन्होंने 21वीं सदी के भारत की नींव रखी। उन्होंने भारतीय जनता के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए, नए कार्यक्रमों की शुरूआत की तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भारत को अभूतपूर्व प्रतिष्ठा दिलाई।
स्व. राजीव जी के जन्मदिवस को पूरे देश में सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। आइए हम सब सद्भावना दिवस के अवसर पर जाति,पंथ,क्षेत्र,धर्म और भाषा से ऊपर उठकर भारत के सभी भाइयों और बहनों की समृद्धि, शांति, भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करने का संकल्प लें।