रायपुर। चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी जी ने भारत सरकार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, उद्योग संवर्धन एवं अंतरिक व्यापार विभाग द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण समिति के सदस्य बनाए जाने पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सुनील जीवराज्जी सिंघी जी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, उद्योग संवर्धन एवं अंतरिक व्यापार विभाग द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण समिति का सदस्य बनकर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
श्री पारवानी जी ने बताया कि उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विकास हेतु गठित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण समिति में 8 राज्य, संघ राज्य क्षेत्र- (दिल्ली, गोवा, आसाम, पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तामिलनाडू, मध्य प्रदेश), 9 मंत्रालय, विभाग- (आवास और शहरी मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, सूक्ष्म, मध्यम और मध्यम उद्यम मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, नीति आयोग,वाणिज्य विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, कृषि निगम और किसान कल्याण विभाग, राजस्व विभाग) सहित अन्य ट्रेड एसोसिएशन (लघु उद्योग भारती, कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
श्री पारवानी जी ने आगे कहा कि यह प्रदेश के बारह लाख व्यापारियों का प्यार और आशीर्वाद का ही परिणाम है जो आज यह दायित्व निभाने का सुनहरा अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। मैं प्रदेश के समस्त व्यापारी भाइयों को यह भरोसा दिलाता हूं और आश्वस्त करता हूं कि आगे भी मैं उद्योग और व्यापारिक हित में अपना योगदान देता रहूंगा और अपने दायित्वों को दृढ़ता से निभाउंगा।