रायपुर । आज ग्राम पंचायत पडरभट्टा के गौठान में धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा पैरादान करने आए किसानों का साल और श्रीफल से सम्मान कर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आह्वान में आज यहां के आस पास के विभिन्न ग्राम पंचायतो के लगभग 50 ट्राली पैरादान किया मैं सभी किसान भाइयों का स्वागत और सम्मान करती हूं और यहां पर भारी संख्या में किसान भाई अपनी स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर पैरादान महादान में भाग ले रहे और अपने क्षेत्र में प्रदूषण मुक्त कर सच्ची गौ सेवा कर अहम भूमिका निभा रहे हैं।