कैट सी.जी. चैप्टर की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं दीपावाली मिलन समारोह सम्पन्न हुई

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं दीपावाली मिलन समारोह सुबह 11ः30 से दोपहर 2ः00 बजे तक वृन्दावन हॉल सिविल लाईन रायपुर मे हुई। जिसमें कैट के पदाधिकारीगण, जिला ईकाइयों के पदाधिकारीगण, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज के पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्यों, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण सहित कैट के सदस्यों एवं व्यापारीगण शामिल हुए।
सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात् कार्यक्रम का संचालन कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने किया। श्री सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी कैट के पदाधिकारीगण एवं व्यापारियों का स्वागत एवं अभिनदंन किया और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएॅ दी।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) भारत देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन है जो विगत तीस वर्ष से पूरे भारत देश में निरंतर कार्यरत है। इस संस्था में लगभग पूरे भारत वर्ष से चालीस हजार एसोसिएशन जुड़े हुए है, जिनके माध्यम से 8 करोड़ ट्रेडर्स जुडे हुए है, इस संगठन के अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया जी एवं महासचिव श्री प्रवीण खण्ड़ेलवाल जी है, जो कि जी.एस.टी. कॉऊन्सिल के सदस्य भी है, साथ ही वे केन्द्रीय सरकार के विभिन्न विभागीय कमेटी के सदस्य भी है।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि आज कैट सी.जी. चैप्टर की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं दीपावाली मिलन समारोह वृन्दावन हॉल सिविल लाईन रायपुर मे हुई। जिसमें कैट के सभी पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण शामिल हुए। उन्होनें आगे कहा कि व्यापारियों अपनी-अपनी व्यापारिक समस्याओं को कैट सी.जी. चैप्टर को अवगत कराया। कैट सी.जी. चैप्टर ने उपरोक्त समस्याओं को लेकर संबधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। श्री दोशी ने आगे कहा बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर ने श्री परमानन्द जैन (सायकल एसोसियेशन) एवं श्री सरल मोदी (पंडरी कपडा मार्केट) को व्यापारियों को अधिक से अधिक कैट के सदस्यता ग्रहण करवाने हेतु कैट सी.जी. चैप्टर ने सम्मानित किया।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण एवं व्यापारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएॅ दी। श्री पारवानी ने कहा कि विगत दो वर्षो के करोना काल होने के कारण कैट सी.जी. चैप्टर ने अपनी कार्यकारिणी की बैठक एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम नहीं कर पाई थी। श्री पारवानी ने आगे बताया कि ई- कामर्स पोर्टल पर कैट द्वारा 30 अक्टूबर 2020 को श्भारत ई मार्केटश् शुरूआत की गई थी। जिसमे देश के सभी छोटे बड़े व्यापारी अपनी दुकान खोल सकते है। जो कि पूर्णतः निःशुल्क है इसमे व्यापारियों को किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं देना होगा। श्री पारवानी ने रायपुर सहित प्रदेश के 8 लाख व्यापारियों से अनुरोध किया कि भारत ई-मार्केट पोर्टल पर अपनी दुकान खोलकर वोकल फार लोकल आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
श्री पारवानी ने आगे कहा कि देश भर में व्यापारिक समुदाय विभिन्न समस्याओं से बुरी तरह से त्रस्त है जिसके कारण सुविधापूर्वक व्यापार करना मुश्किल हो रहा हैं। एक तरफ़ जीएसटी कर प्रणाली की जटिलताएँ पीछा नहीं छोड़ रहीं वहीं दूसरी ओर विदेशी कंपनियों द्वारा क़ानून एवं नियमों की घोर अवहेलना करते हुए ई-कॉमर्स के ज़रिए व्यापारियों के व्यापार को तबाह करने की नापाक कोशिश लगातार जारी है । इसके साथ ही अनेक प्रकार के दशकों पुराने क़ानून तथा व्यापार करने के लिए अनेक प्रकार के क़ानूनों की बहुलता ने व्यापारियों को परेशान कर रखा है। इन हालातों में कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारी समस्याओं पर एक देशव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की है। श्री पारवानी ने संगठन को मजबूत करने हेतु व्यापारियों से कैट की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री श्री भरत जैन के उपस्थित सभी पदाधिकारीगण, एवं व्यापारीगण का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मुख्यरूप से उपस्थित – अमर पारवानी, मगेलाल मालू, अमर गिदवानी जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, भरत जैन, महेन्द्र कुमार बागरोड़िया, नरेन्द्र दुग्गड, अजय भसीन, उत्तम गोलछा, राम मंधान, राजेन्द्र जग्गी, अजय अग्रवाल, राकेश ओचवानी, कैलाश खेमानी, अजय तनवानी, विजय शर्मा, राजेन्द्र जैन, जय नानवानी, संजय जादवानी, निलेश मुंदडा, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, दिलीप इसरानी, जयराम कुकरेजा, जितेन्द्र गोलछा, जनक वाधवानी कान्ति पटेल, विजय जैन, अवनीत सिंह, अमर कुमार धिंगानी, विजय पटेल, विनोद तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, दुर्ग ईकाई से मोहम्मद अली हिरानी, पवन बडजात्या, आशीष लिमजे, कांकेर से मुकेश खटवानी, भाटापारा से राजेश मंधान, रूपेश किंगरानी एवं टीम, कोरिया ईकाई से आनन्द अग्रवाल, राजेश मंगतानी, रफीक भाई मेनन एवं टीम, अम्बिकापुर से रविन्द्र तिवारी एवं टीम, अभनपुर से संतोष अग्रवाल एवं टीम, तिल्दा से राजीव खूबचंदानी, रमेश विरानी एवं टीम, रायपुर के व्यापारी संघ के पदाधिकारी – परमानन्द जैन, श्याम माहेश्वरी, जीवत बजाज, सफीक अहमद, सरल मोदी, दीपक विधानी, राम मंधान, विनय कृपलानी, नरेन्द्र सिह, डॉ. मनीष गुप्ता, पुरषोत्तम देवांगन, आनन्द गायधर्मा, राजकुमार राठी, दर्शन निहाल, टी. श्रीनिवास रेडडी, सुभाष बजाज, अमृतलाल पटेल, नरेन्द्र हरचंदानी, धीरज कुमार ताम्रकार, विक्रांत राठौर, कमल लहेजा, विनोद साहू, सुरेश खिललानी, सरल मोदी एवं अन्य व्यापारीगण आदि।

Related posts

Leave a Comment