इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेकेट्ररी ऑफ इंडिया ने मनाया फांउडेशन दिवस

रायपुर, 21 अगस्त। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेकेट्ररी ऑफ इंडिया के रायपुर चैप्टर ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया । इस कार्यक्रम में न सिर्फ छत्तीसगढ़ के समस्त सीएस शामिल हुये बल्कि वेस्टर्न रीजन के सीएस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। जिनकी संख्या लगभग 150 रही। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीएस के स्टूडेंट सहित सीएस मेंबर्स ने सहभागिता की ।
स्पेशल गेस्ट भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के सेकेट्ररी आशीष मोहन सहित छत्तीसगढ़ रायपुर चैप्टर के चेयरमेन सीएस शेंकी संतानी, मुंबई से सीएस बी नरसिंम्हन-सेंट्रल काउसिंग मेंबर्स , सीएस आशीष करोडिय़ा-डब्ल्यूआरआईसी के पीडीसी चेयरमेन, सीएस राजेश तरपरा-डब्ल्यूआईआरसी के चेयरमेन रहे। मुंबई और नागपुर से आये वरिष्ठ सीएस लोगों ने अपने अनुभव एवं जानकारी साझा की ।
रायपुर चैप्टर के सीएस शेंकी संतानी ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेके्रटरी ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश में कंपनी सेके्रटरीस के प्रोफशन को रेगुलेट किया जाता है। जिसमें कंपनी लॉ, जीएसटी लॉ, इंकम टैक्स, कांपीटीशन लॉ, इंडस्ट्रियल लॉ, लेबर लॉ और लीगल एक्टिविटी आदि क्षेत्रों में काम किया जाता है। सीएस मेंबर्स और स्टूडेंट्स एवं इससे जुड़े लोग इन लॉ पर काम करते हैं। इसका हेडक्वाटर नई दिल्ली में स्थित है एवं 72 चेप्टर पूरे देश में है।
छत्तीसगढ़ के एकमात्र रायपुर चैप्टर से पूरे छत्तीसगढ़ के सीएस से संबंधित सारी गतिविधियां समन्वय बिठाकर संचालित होती है, जैसे स्टूडेंट की परीक्षा, पढ़ाई एवं सिलेबस मटेरियल, स्टडी मटेरियल, एवं सीएस स्टूडेंट को सर्विस आदि को सपोर्ट मुहैया कराया जाता है, शेंकी संतानी ने जोड़ा।
छत्तीसगढ़ में रायपुर बिलासपुर सहित भिलाई में परीक्षा केंद्र स्थित है और इसके स्टडी सर्कल हेतु छत्तीसगढ़ के कई कॉलेज एवं यूनीवर्सिटी संबंद्ध हैं। जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में इसकी उपस्थिति दर्ज होती है। चूंकि इसकी स्थापना 24 वर्ष पूर्व अगस्त माह को ही हुई थी , इस कारण पूरे देश में अगस्त माह में स्थापना दिवस मनाया जाता है।

Related posts

Leave a Comment