रायपुर । गैलेक्सी कॉलोनी में महिलाओं के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन कर पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने सावन गीत प्रस्तुत कर पर्व मनाया।
इस सावन महोत्सव में सम्मिलित होकर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि आज हमें अपनी संस्कृति अपनी धरोहर को संजोकर रखना है और ज्यादा से ज्यादा इस प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन करके एकजुटता का परिचय देना है और सावन महोत्सव के माध्यम से इस प्रकार का आयोजन महिलाओं के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से आयोजन किया बहुत ही भव्यता के साथ यहां पर सावन महोत्सव का कार्यक्रम कर एकजुटता का परिचय देता है साथ ही कॉलोनी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का आह्वान किया।
इस अवसर में प्रमुख रूप से नीमा गुप्ता, दीपाली निगम, ममता गायकवाड़, सरोज सिंह, संगीता सिंह, नीलम सिंह, सुषमा तिवारी, श्रेया सिंह सहित भारी संख्या में कॉलोनी की महिलाएं उपस्थित रहे।