35 दिनों से सरकारी निर्माण विभागों में टेंडर बहिष्कार से पूरी प्रक्रिया ठप – बीरेश शुक्ला

रायपुर । पिछले 35 दिनों से प्रदेश के समस्त सरकारी निर्माण विभागों में टेंडर बहिष्कार से पूरी प्रक्रिया ठप हो चुकी है। इस वजह से विभागों के अफसरों को दो से तीन बार टेंडर की तारीखें आगे बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा हैं। इसे देखते हुए छत्तीसगढ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने सोमवार को एक बार फिर प्रदेश स्तरीय बैठक करने जा रहा है, जिसमें सभी मुद्दों पर विस्तार से मंथन कर निर्णय होगा।
छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोिसएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान में कहा कि 15 साल पुराने शेड्यूल ऑफ रेट आज के समय में बढ़ते निर्माण सामग्री के कारण कांट्रेक्टरों की आर्थिक स्थिति खराब हुई हैं। एसोसिएशन द्वारा मुख्य रूप से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्वसम्मित से 14 मई से प्रदेशभर में निविदा बहिष्कार का ऐलान किया था, जिसके कारण प्रदेश में ​ निर्माण विभागों के कायो की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इस दौरान विभागों के प्रमुख अ​धिकारियों के साथ ही लोक निर्माण, जल संसाधन जैसे विभागों के मंत्रियों ताम्रध्वज साहू, रविद्र चौबे से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया है। एसोसिएशन की जायज मांगों को देखते हुए कई मुद्दों पर सहमित भी बनी है, परंतु निराकरण के नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं। क्योंकि राहत पैकज सहित अनेक विसंगतियों का निराकरण शासन स्तर पर होना है। इसके लिए कांट्रेक्टरों का संघर्ष जारी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेश शुक्ला का मानना है कि कांट्रेक्टरों का उद्देश्य विकास कार्यो को हमेशा आगे बढ़ाने का रहा है। परंतु मजबूर होकर टेंडर बहिष्कार करने जैसा निर्णय लेना लेना पड़ा है, इस बात का शासन-प्रशासन को समझना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment