रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बहुप्रतिष्ठित कंपनी प्रचारवाला मार्केटिंग सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड ने “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म 100 टिकट निशुल्क वितरित करने का निर्णय लिया था। जिसमे कल दिनांक 23/03/22 को शहीद दिवस के अवसर पर “द कश्मीर फाइल्स” मूवी की 78 टिकट निशुल्क आम जनता को वितरित किया गया। रायपुर में अभी तक ऐसा पहली बार हुआ है की किसी कंपनी द्वारा आम लोगो और युवाओं को फिल्म के टिकट फ्री में दिया गया है। प्रचारवाला मार्केटिंग सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा वेबसाइट डेवेलपमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग एवं सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन का कार्य किया जाता है।
प्रचारवाला के फाउंडर एवं सीईओ अनुराग चंद्र ने कि ने कहा की ये सिर्फ एक मूवी नहीं इतिहास है। जिसे देखना और जानना बहुत जरूरी है। श्री चन्द्र ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों की जमकर तारीफ की, उन्होंने आगे कहा कि ऐसी फिल्म बनाकर उन्होंने बहुत ही हिम्मत का काम किया है वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं। भविष्य में आगे भी ऐसी फिल्में आनी चाहिए। अनुराग चंद्र ने आगे कहा कि प्रचारवाला मार्केटिंग सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड एक इंडियन कंपनी है। देशहित में होने वाले किसी भी कार्य की मार्केटिंग कंपनी द्वारा निशुल्क किया जाएगा।