पशुधन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 1100 से अधिक पशुओं का हुआ निःशुल्क टीकाकरण और उपचार

रायगढ़; मार्च 5, 2022: अदाणी फाउंडेशन द्वारा तमनार विकासखंड में आयोजित पशुधन स्वास्थ्य शिविर में कुल 1198 पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण और उपचार किया गया| रायगढ़ जिले में तमनार के पशुधन स्वास्थ्य विभाग तथा अदाणी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय पशुधन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल मिलुपारा, खम्हरिया, करवाही और ढोलनारा सहित कुल चार ग्रामों में किया गया| इस शिविर में पशु चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिदार और उनके टीम द्वारा पशुओं का कृमिनाशन, बाँझपन, बन्ध्याकरण, इत्यादि बीमारियों की जाँच व ईलाज के बाद दवाइयों का वितरण भी किया गया| शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामों में पशुओं के बीमारियों की जाँच व उपचार कर पशु पालकों को पशुओं के प्रबंधन के साथ ही दुग्ध उत्पादन में वृद्धि से आय बढ़ाने हेतु जागरूक करना है|
गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वस्थ्य पशुधन का कृषि कार्यों में महत्व को देखते हुए ऋतु परिवर्तन होने पर पशुओं पर होने वाली मौसमी बीमारियों को देखते हुए विगत 3 वर्षों से लगातार निःशुल्क पशुधन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है|
उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन रायगढ़ जिले के दो विकासखंडों में अपने सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका ग्रामीण विकास एवं स्वच्छ पेयजल इत्यादि के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करता है| जिससे लगभग 50,000 से अधिक ग्रामीणों को लाभ प्राप्त होता है।
शिविर में सभी ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, पंच, वरिष्ठ नागरिक व गाँव के किसान और अदानी फाउंडेशन के कर्मचारी उपस्थित थे| सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और इसके आयोजन पर अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment