गोधन न्याय योजना से महिला सशक्तिकरण को मिल रहा बढ़ावा- उमेश पटेल

रायपुर । शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना अंतर्गत जनपद पंचायत पुसौर के गोठान ग्राम सूपा में उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में भव्य गोठान मेले का आयोजन किया। मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत विभिन्न गॉवों से आये 30 से अधिक महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री, आचार, बड़ी, पापड़ घरेलू उपयोग का सामान, चप्पल, फिनाईल, बैग इत्यादि सामानों की बिक्री की गई। साथ ही कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग,स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री आकाश मिश्रा, श्रीमती गोपिका गुप्ता, जनपद पंचायत पुसौर के अध्यक्ष श्री सुशील भोय, उपाध्यक्ष श्री गोपी चौधरी तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज गोधन न्याय योजना के माध्यम से महिलाओं की भागीदारी समाज के हर क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही है। योजना से रोजगार के साधन मिलने के साथ ही महिलाओं में नेतृत्व और प्रबंधन कौशल भी विकसित हो रहा है। विभिन्न प्रकार के आय मूलक गतिविधियों से जुडऩे से वे नये-नये स्किल भी सीख रही है। इससे उनका आत्म विश्वास बढ़ा है।
इस मौके पर उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत सूपा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस तरल अपषिष्ट प्रबंधन हेतु घर-घर जाकर कचरा संग्रहण कर उचित निपटान करने में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली कौशिल्या भारद्वाज, बीना बघेल, रुकमणी बजाज, उमा बजाज, गुरुवारी एवं समारिन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उक्त मेले में मत्स्य पालन विभाग पुसौर द्वारा मछली जाल तथा उद्यानिकी विभाग पुसौर द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को किया गया। इसके अलावा आदानी पावर लिमिटेड द्वारा सीएसआर अंतर्गत स्व-सहायता समूहों को आयस्टर मशरुम उत्पादन की कीट तथा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। गोठान मेले में बिहान योजनांतर्गत छग राज्य ग्रामीण बैंक बड़े भंडार द्वारा स्टॉल लगाकर 07 स्व-सहायता समूहों को आजीविका हेतु 10 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। साथ हीं कृषि विभाग द्वारा गोठान समिति सुपा को पावर विडर और पावर ट्रिलर प्रदान किया गया एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मक्का, रागी कीटनाशक का वितरण किया गया।
गोठान मेले में कबड्डी, फुगड़ी, रस्सा एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन, नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता महिला स्व-सहायता समूह के महिलाओं को मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नितेश कुमार उपाध्याय जनपद पंचायत पुसौर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। खेल का आयोजन विकासखण्ड खेल अधिकारी श्री जीवन नायक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सूपा के सरपंच श्रीमती चंद्रिका रात्रे, गोठान नोडल उद्यानिकी विभाग के लेखराम पटेल एवं गाम गौठान समिति सुपा के अध्यक्ष फिरतु रात्रे, ग्राम सचिव नारद कोंध के द्वारा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया गया।

Related posts

Leave a Comment