प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कबीरधाम जिले के नए केंद्रीय विद्यालय भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया

खेल, संगीत और विद्यार्थियों के उन्नमुखीकरण को विशष ध्यान रखते हुए अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। इस संयुक्त परिसर में 46 कमरे है। जिसमें कम्प्यूटर लैब, रसायन प्रयोग शाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, भौतिकी प्रयोगशाला, गणित प्रयोगशाला, चिकित्सा कक्ष समाहित है। इसके अलावा स्कूल परिसर में खेल मैदान खो-खो, बॉस्केट बॉल, टेनिस, फूटबॉल, प्राथमिक बाल उद्यान, पार्किंग सुविधाएं, दिव्यांग प्रसाधन, स्काउड गाईड और शिक्षकों के लिए अलग से संयुक्त कक्ष की भी व्यवस्था दी गई है। स्कूल प्रागंण के अंदर शिक्षकों के लिए आवासीय परिसर भी निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना सन 2017 में की गयी थी। विद्यालय के भवन का निर्माण वर्ष 2021 में प्रारम्भ हुआ। विद्यालय भवन मय कर्मचारी आवास कुल 20.56 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। वर्तमान में यह विद्यालय करपात्री स्टेडियम के परिसर में संचालित है। विद्यालय में कक्षा पहली से 11 विज्ञान वर्ग की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें 248 छात्र व 238 छात्राओं को मिलाकर कुल 486 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इस विद्यालय में कुल 17 स्थायी शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं।